महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़, 8 लोगों की मौत:मराठवाड़ा में 102% ज्यादा बारिश; कोलकाता में 7 की जान गई, हैदराबाद में सड़कें डूबीं
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों घर ढह गए और 33 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसलें नष्ट हो गईं। पिछले पांच दिनों में मराठवाड़ा में औसत से 102% ज्यादा यानी 975 मिमी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा नुकसान धाराशिव जिले में हुआ, जहां 159 गांव प्रभावित हुए और 186 पशुओं की मौत हो गई। वहीं मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, सोलापुर, लातूर, नांदेड़ जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं। बीड और धाराशिव में पांच छोटे बांध क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई सड़कें, पुल व स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है। CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों और प्रभावितों को 2,215 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बारिश-बाढ़ और करंट लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। सड़कों और घरों में 3 फीट तक पानी भरा है। भारी बारिश के चलते फ्लाइट्स-ट्रेन कैंसिल की गई हैं। स्कूल-कॉलेजों में दो दिन की छुट्टी दी गई है। तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। शहर के टोली की चौकी, टोलीचौकी, मियापुर, अमीनपुर, बीरमगुड़ा, निजामपेट और बचुपल्ली समेत कई इलाकों की सड़कें पानी में डूब गई हैं। राज्यों में बारिश का डेटा राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम देश के प्रमुख शहरों में हुई बारिश का हाल
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply