सैरपुर में पत्नी की आत्महत्या का मामला:27 वर्षीय महिला को प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार, ट्रेन के आगे कूदकर दी थी जान
लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार की देर शाम एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान प्रिया सिंह (27) के रूप में हुई है। मामले में मृतका के पिता संजय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का विवाह 24 फरवरी 2018 को शैलेन्द्र सिंह (46) से हुआ था। शैलेन्द्र मोहिबुल्लापुर में मकान नंबर 533/133 में रहता है। पिता की शिकायत के अनुसार, शैलेन्द्र की प्रताड़ना से तंग आकर प्रिया ने यह कदम उठाया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सोमवार को पुलिस ने शैलेन्द्र को सीतापुर रोड पर भिठौली ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कानूनी कार्रवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply