बिना लेडीज पुलिस के आधी रात घर में घुसे दरोगा:महिला से दुर्व्यवहार, पति को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी; SP से की शिकायत

मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि आधी रात करीब 11 बजे थाना कुर्रा के दो उपनिरीक्षक सात-आठ पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि दरवाजा तोड़कर घुसे पुलिसकर्मियों ने गालियां दीं। पति पर झूठी बरामदगी दिखाने का दबाव बनाया और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। बिना महिला पुलिस के घर में घुसने का आरोप गांव बोझी मढैया निवासी आरती पत्नी सुधीर कुमार उर्फ सोनू ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दी है। आरती का आरोप है कि 10 सितंबर की रात करीब 11 बजे उपनिरीक्षक आदेश भारद्वाज और उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ उसके घर आए। दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसने के बाद गाली-गलौज की और कहा कि “तेरे पति को पकड़ लिया है, अब उसके घर से झूठी बरामदगी दिखाने के लिए सामान ढूंढना है। विरोध पर की मारपीट, मोबाइल छीना आरती का कहना है कि उसने गाली-गलौज का विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया। इससे नाराज होकर दरोगा व पुलिसकर्मी मारपीट करने लगे। महिला ने आरोप लगाया कि बाद में वही टीम आधी रात को दोबारा महिला पुलिस को साथ लेकर आई और इस बार फिर पिटाई की। साथ ही उसका मोबाइल छीन लिया। धमकी देकर डराने का आरोप महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी। अगर दोबारा वीडियो बनाया या शिकायत की, तो तेरे पति को झूठे केस में फंसाकर एनकाउंटर कर देंगे। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसपी मैनपुरी से की है। फिलहाल मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर