संभल में टीचर पर एसिड अटैक:स्कूटी सवार ने चेहरे पर डाला तेजाब, 30% झुलसी; दो महीने बाद है शादी
उत्तर प्रदेश के संभल में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर स्कूटी सवार युवक ने तेजाब से हमला कर दिया। मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे थाना नखासा क्षेत्र के सिंहपुरसानी से कुंडे जाने वाले मार्ग पर यह घटना हुई। शिक्षिका भावना, जो बीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ाती हैं, स्कूल से घर लौट रही थीं। इस दौरान हेलमेट पहने एक स्कूटी सवार ने उन पर तेजाब फेंक दिया। हमले में भावना का चेहरा और पेट 25 से 30 प्रतिशत तक झुलस गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकला। एक बुजुर्ग व्यक्ति भावना को उनके घर ले गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। डॉक्टर राजेश कुमार के अनुसार, भावना का इलाज शुरू कर दिया गया है। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता, तो उन्हें रेफर किया जा सकता है। पुलिस ने शिक्षिका को अपनी निगरानी में रखा है ताकि उनका बयान दर्ज किया जा सके। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। भावना की दो महीने बाद शादी होनी थी। उनके घर से स्कूल की दूरी 3 किलोमीटर है। अध्यापिका की लगभग 2 महीने के बाद थाना नखासा क्षेत्र के गांव मथना में शादी होने वाली थी। घर से स्कूल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है, कभी-कभी पैदल या किसी वाहन से चली जाती थी और ज्यादातर कोई ना कोई छोड़ कर आता था। पीड़िता की दो छोटी बहन है और पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। मां का नाम कविता देवी और छोटी बहनों के नाम कामिनी व शिवानी है। चाचा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें नहीं पता कि किसने तेजाब डाला है, हमारी भतीजी को एक बुजुर्ग घर लेकर आए थे उसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी है। अभी किसी से बात नहीं हुई है केवल इतना पता चला की स्कूटी पर हेलमेट लगाए युवक आया था। चाचा ने कहा कि एक युवक तो नहीं हुआ कम से कम दो युवक होंगे, पुलिस वहां कैमरे देखेगी तो सब पता चल जाएगा। आरोपी की पहचान हो गई, जल्द होगी गिरफ्तारी एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया अध्यापिका पर स्कूल से 4–5 किलोमीटर दूर स्कूटी सवार व्यक्ति ने उन पर कोई केमिकल फेंक दिया। महिला को अस्पताल लाया गया। इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार 20 से 25 प्रतिशत तक बर्न इंजरी है। घटना में इस्तेमाल किए गए केमिकल को फॉरेंसिक टीम की मदद से कब्जे में ले लिया है। मामला किसी परिचित व्यक्ति द्वारा ही केमिकल फेंकने का लग रहा। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply