जीएसटी से मिलेगी आम जनता को राहत:खाद्य पदार्थ और दवाइयों पर टैक्स शून्य, व्यापारियों और नए उद्यमियों के लिए फायदेमंद
संतकबीर नगर में बीजेपी कार्यालय में प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जीएसटी को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक टैक्स’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नई जीएसटी व्यवस्था लागू की है। सरकार ने इस नई कर व्यवस्था को दो स्लैब में विभाजित किया है। खाद्य पदार्थ और दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं को शून्य प्रतिशत स्लैब में रखा गया है। अन्य वस्तुओं पर करों को कम करके नए स्लैब में रखा गया है। सदर विधायक अंकुर तिवारी ने कहा कि यह सुधार छोटे व्यापारियों और नए उद्यमियों के लिए लाभदायक है। कर प्रक्रिया सरल होने से व्यवसाय करना आसान होगा। धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा कि सरकार ईमानदार करदाताओं का सम्मान कर रही है। नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म अभियान के जिला संयोजक श्रवण अग्रहरि, सह संयोजक भूपेंद्र त्रिपाठी और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि जीएसटी से किसान, व्यापारी और आम जनता को लाभ मिलेगा। यह नई कर प्रणाली पारदर्शिता बढ़ाएगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply