मथुरा में राया-बल्देव मार्ग पर मिला युवक का शव:सिर पर चोट के निशान, कपड़े गायब; पास में मिली शराब की बोतल
मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के गांव कारब के समीप राया–बल्देव मार्ग से एसवीएस इंटरनेशनल एकेडमी जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक नग्न अवस्था में पड़ा था और उसके सिर, चेहरे व पैरों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे काम करने जा रहे एक ग्रामीण ने शव देख पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कराई। घटनास्थल से शराब का क्वार्टर, एक पाउच और पानी का खाली पाउच बरामद हुआ। पास ही बिजली के खंभे का खून से सना टुकड़ा भी पड़ा मिला, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है। शव के ऊपर सफेद रंग की साफी पड़ी हुई थी। क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। युवक के सिर और पैरों पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। पुलिस व सर्विलांस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply