मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क का निर्धारण:बाहरी परीक्षकों को मिलेगा विशेष भत्ता, स्थानीय परीक्षकों को 150 रुपए प्रति यात्रा
बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा शुल्क और परीक्षकों के भत्तों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति ने बाहरी परीक्षकों के लिए नई भत्ता व्यवस्था को मंजूरी दी। 200 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाले परीक्षकों को विशेष प्रवास और यात्रा भत्ता दिया जाएगा। स्थानीय परीक्षकों को 150 रुपए प्रति यात्रा की दर से भत्ता मिलेगा। वित्त समिति ने स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के लिए नए शुल्क को मंजूरी दी। पीएचडी शुल्क को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के आधार पर पारिश्रमिक भुगतान का निर्णय लिया गया। बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए परीक्षा नियंत्रक को वित्त समिति का सदस्य बनाया गया। बैठक में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, सर्वेश सिंह, प्रो. प्रेम कुमार सिंह, प्रो. विनोद प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य, कुल सचिव परमानंद सिंह और वित्त अधिकारी कामेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply