आयुष्मान भारत योजना के 7 साल:सहारनपुर में 2 लाख से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज, 254 करोड़ खर्च
सहारनपुर में आयुष्मान भारत योजना की 7वीं वर्षगांठ मनाई गई।मंगलवार को एस.बी.डी. सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक राजीव गुम्बर ने किया। इस मौके पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार और नोडल अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह ने योजना की प्रगति से अवगत कराया। पिछले सात वर्षों में जिले के 106 अनुबंधित अस्पतालों में 2,06,360 लाभार्थियों का निःशुल्क इलाज हुआ। राज्य सरकार ने इस पर 254 करोड़ रुपये खर्च किए। जिले में अब तक 12,00,179 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। नगर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। स्वास्थ्य सुरक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। इस दिशा में सरकार प्रयासरत है। कार्यक्रम में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज से उनका जीवन बदल गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। सहारनपुर जिला इस मामले में पूरे राज्य में पहले स्थान पर है। कार्यक्रम में डॉ. सुधा सुमन, डॉ. कुनाल जैन, डॉ. धर्मराज समेत कई चिकित्सक और लाभार्थी मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply