कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 में नई प्रगति:विजय नगर चौराहा स्टेशन पर पहला डबल टी-गर्डर स्थापित, 141 में से 3 गर्डर लगे
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 तक के एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस 4.50 किलोमीटर लंबे सेक्शन में डबल टी-गर्डर्स की स्थापना का काम शुरू हो गया है। विजय नगर चौराहा स्टेशन पर पहला डबल टी-गर्डर लगाया गया है। कानपुर मेट्रो ने देश में सबसे पहले एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के लिए डबल टी-गर्डर्स का प्रयोग किया था। इन गर्डर्स को कास्टिंग यार्ड में तैयार करके क्रेन की मदद से स्टेशन पर स्थापित किया जाता है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के अनुसार, इस सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। तीन-चौथाई से अधिक पाइलिंग, पाइल कैप और पियर का निर्माण पूरा हो चुका है। पियर-कैप्स का 63 प्रतिशत से अधिक इरेक्शन कार्य संपन्न हो गया है। कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन के लिए कुल 141 डबल टी-गर्डर्स में से अब तक 3 की स्थापना पूरी हो चुकी है। कॉरिडोर-2 (सीएसए – बर्रा-8) की रूपरेखा
विदित हो कि लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए – बर्रा-8) में से 4.50 किमी सेक्शन एलिवेटेड है, जिसका निर्माण दो हिस्सों में हो रहा है; पहला हिस्सा कंपनी बाग चौराहे से सीएसए परिसर में स्थित कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक और दूसरा हिस्सा डबल पुलिया रैंप से बर्रा-8 तक। इस एलिवेटेड सेक्शन में 5 स्टेशन निर्माणाधीन हैं; एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी, विजय नगर चौराहा, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8। कॉरिडोर-2 में इस एलिवेटेड सेक्शन के अलावा 3 स्टेशनों (रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया) वाला लगभग 4.10 किमी लंबा अंडरग्राउंड सेक्शन भी है, जिसके टनलिंग का कार्य प्रगति पर है। गौरतलब है कि लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 16 किमी लंबे रूट पर चल रहीं हैं। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन (कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता) और लगभग 8.60 किमी लंबे समग्र कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) का सिविल निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply