सीतापुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया, चैन स्नैचिंग के आरोपी से सोना और हथियार बरामद
सीतापुर में पुलिस ने एसपी आवास के समीप महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। अभियुक्त ने एक ही दिन में सीतापुर और लखनऊ में तीन वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए इस अपराधी के पास से तीन सोने के गोली नुमा टुकड़े, एक सोने की चेन, 2050 रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और कूटरचित नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एएसपी आलोक सिंह व सीओ सिटी विनायक भोंसले के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी वारदातों का खुलासा कर दिया है। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि 22 सितम्बर की रात कनवाखेड़ा अंडरपास सर्विस लेन पर संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। साथियों के साथ मिलकर बाइक से स्नैचिंग करता था जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी की पहचान सुनील भातू पुत्र कल्लू भातू निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई। जिसकी उम्र करीब 47 वर्ष है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अकेले या साथियों के साथ मिलकर बाइक से स्नैचिंग करता था। हाल ही में उसने बाराबंकी के मुनेश्वर विहार, लखनऊ के गुडम्बा, सुशांत गोल्फ सिटी, गोमती नगर और सीतापुर में पांच बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। तीन सोने की चेन को उसने गलवाकर गोली नुमा टुकड़ों में बदल दिया था। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आगरा, बरेली, अयोध्या, फतेहगढ़, हरदोई, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, हापुड़, कन्नौज, सीतापुर, लखनऊ और बाराबंकी में करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पर फायरिंग करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply