टॉप-3 कंपनियों ने एक दिन में 51 हजार कारें बेचीं:GST घटने से कारों के दाम 4 साल पहले के बराबर, पिछले साल से 10% डिस्काउंट
देश की टॉप 3 ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड 51 हजार से ज्यादा कारें बेचीं। GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने की वजह कार की कीमतें 4 साल पहले के बराबर पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनियां 10% से ज्यादा फेस्टिव डिस्काउंट भी दे रही हैं। कारें सस्ती होने के बाद कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। कंपनियों के डिस्काउंट बढ़ाने की 4 वजह मारुति ने सेल्स का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
मारुति ने 22 सितंबर को करीब 30,000 कारें बेचीं, जबकि 80,000 लोगों ने गाड़ियों की जानकारी ली। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘ये पिछले 30 सालों में सबसे जबरदस्त रिस्पॉन्स है।’ छोटी कारों के दाम 10-15% तक सस्ते हो गए, जिससे मिडिल क्लास फैमिली वाले सीधे शोरूम पहुंच गए। हुंडई का 5 साल का सेल्स रिकॉर्ड टूटा
वहीं, हुंडई ने नवरात्रि के पहले दिन करीब 11,000 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले 5 साल में उसका एक दिन का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस है। कंपनी के मुताबिक, ग्रैंड i10 नियोस और क्रेटा जैसी पॉपुलर मॉडल्स पर सबसे ज्यादा डिमांड रही। एक डीलर ने बताया, ‘टैक्स कम होने से सुबह से ही शोरूम पर लाइन लग गईं। टाटा ने एक दिन में रिकॉर्ड 10,000 कारें डिलीवर कीं
टाटा ने भी करीब 10,000 कारें डिलीवर कीं, जो कंपनी के लिए अब तक का सबसे अच्छा रिकॉर्ड था। नेक्सॉन और पंच जैसे SUV मॉडल्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहे हैं। टाटा के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘ये शुरुआत है, आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बिक्री होगी।’ टैक्स छूट के अलावा पिछले साल से 10% ज्यादा डिस्काउंट
मार्केट इंटेलीजेंस जैटो डायनेमिक्स के विश्लेषण के मुताबिक बीते माह अगस्त में गाड़ियों पर औसत इंसेंटिव 9.3% बढ़कर 45,391 रुपए रहा। यह बीते साल अगस्त में 41,514 रुपए था। यानी इस साल कार कंपनियां पिछले साल की तुलना में करीब 10% ज्यादा छूट दे रही हैं। हैच बैक गाड़ियों पर इंसेंटिव में 102% की बढ़ोतरी देखी गई। यह बताता है कि हैचबैक सेगमेंट में कड़ा मुकाबला है, जिसकी वजह से निर्माता ज्यादा छूट दे रहे हैं। इसके विपरीत, सेडान, एसयूवी और एमपीवी पर मिलने वाले औसत इंसेंटिव में कमी आई है। सेडान के इंसेंटिव में 41.7% कमी आई।
Source: टेक – ऑटो | दैनिक भास्कर
Leave a Reply