मेरठ के सरूरपुर में रविवार देर रात करीब 11:50 बजे पुलिस और गौकशी के एक वांछित आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। देखिए 2 तस्वीरें…. अब जानिए घटनाक्रम…. घटना थाना सरूरपुर क्षेत्र में रविवार देर रात हुई। थाना प्रभारी गौरव सिंह अपनी टीम के साथ मेरठ-बड़ौत मार्ग पर खिवाई चौकी के सामने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले हिंडन नदी की पटरी पर हुई गौकशी की घटना का वांछित आरोपी सबदर पुत्र असगर, निवासी कस्बा खिवाई, खिवाई-करनावल मार्ग से आ रहा है। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी सूचना मिलते ही पुलिस टीम खिवाई-करनावल मार्ग पर बिजली घर के पास पहुंची और संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। पुलिस का आरोप है कि खुद को घिरा देखकर आरोपी सबदर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने घायल आरोपी को दबोच लिया पुलिस ने तुरंत घायल आरोपी को दबोच लिया। उसकी तलाशी के दौरान एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल आरोपी को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरूरपुर में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/RFjvNWe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply