DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शिमला, कुल्लू और मनाली से भी ठंडा कानपुर:शीतलहर से दिन में भी छूटी कंपकपी, रात का पारा 3.2 डिग्री रहा

शहर में शीतलहर के चलते हाड़कंपाऊ ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। सुबह के समय कोहरे के साथ बर्फीली हवाओं ने गलन भरी ठंड का एहसास कराया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो कानपुर का मौसम शिमला, कुल्लू और मनाली से भी ठंडा रहा। आईएमडी के अनुसार शिमला का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री, कुल्लू का 5.0 डिग्री और मनाली का 5.1 डिग्री रहा। सीएसए की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार कानपुर का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि प्रदेश में सबसे कम व सामान्य से 4.2 डिग्री कम है। 24 घंटे के भीतर कानपुर का तापमान 7.4 डिग्री गिरा है। सुबह के समय कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम रही। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। धूप भी रही बेअसर, 24 घंटे रहेगी गलन
दोपहर में भी ठंड से राहत नहीं मिली। सुबह 11 बजे के लगभग धूप तो निकली लेकिन वह इतनी हल्की रही कि सर्दी से राहत न के बराबर रही। धूप निकलने के बाद भी चल रही बर्फीली हवाओं ने मौसम को ठंडा बनाए रखा। दिन में तीन बजे के बाद सूरज फिर आसमान में छिप गया और बर्फीली हवाओं ने गलन को बढ़ाया। अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर की रात देशभर में 11वें नंबर पर सबसे सर्द रही है। उत्तर पश्चिमी हवाएं 24 घंटे तक इसी तरह गलन बरकरार रखेंगी। लेकिन आने वाले दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोप आने वाला है, जिसकी वजह से उत्तर पश्चिमी हवाओं की गति कम होगी और ठंड से राहत मिल सकती है। बादल दिख सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। तापमान गिर भी सकते हैं। 21 ट्रेनें देरी से पहुंची सेंट्रल
कोहरे के कारण घट रही विजिबिलिटी ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर डाल रही हैं। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) 1.30 घंटे देरी से आई। इसके अलावा बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस (02563) तय समय से 15.42 घंटे लेट रही। इसके अलावा राजधानी समेत 21 ट्रेनें देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची। दिल के मरीजों पर भारी सर्दी भीषण सर्दी दिल के मरीजों पर भारी पड़ रही है। कार्डियोलाजी में शनिवार व रविवार को 498 मरीज ओपीडी में पहुंचे। 58 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उनको एडमिट भी किया गया है। इसके अलावा 06 मरीज मृत अवस्था में आए। शाम पांच बजे तक 38 मरीज इमरजेंसी में आए। बीते दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में) दिनांक न्यूनतम अधिकतम 26 दिसंबर 7.6 16.4 27 दिसंबर 9.6 18.7 28 दिसंबर 8.2 14.3 29 दिसंबर 9.4 16.9 30 दिसंबर 4.4 15.9 31 दिसंबर 4.6 16.4 01 जनवरी 5.6 19.9 02 जनवरी 7.2 14.5 03 जनवरी 10.6 16.4 04 जनवरी 3.2 17.4


https://ift.tt/TemW84h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *