फ्लैट दिलाने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति के साथ 95 हजार रुपए की ठगी कर ली। दो बार में खाते से रकम ट्रांसफर कराई गई। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने की पुलिस से की। इस मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मेजर बनकर ठग ने की बात
सेक्टर-78 स्थित स्टेट ऐसोटेक विंडसर कोर्ट सोसाइटी निवासी ऋषि खन्ना ने बताया कि बीते साल 12 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को हाउसिंग डॉटकॉम से जुड़ा बताया और फ्लैट दिलाने की बात कही। बातचीत के दौरान ठग ने अपना परिचय मेजर आदित्य शर्मा के रूप में दिया। आदित्य ने कहा कि उसके पास एक अच्छा फ्लैट उपलब्ध है। इसे वह कम दाम में बेचना चाहता है। ऑनलाइन फ्लैट दिखाया और मांगा 10 प्रतिशत
उसके किसी जानकार ने इस संबंध में ऋषि का मोबाइल नंबर दिया है। उसने शिकायतकर्ता को फ्लैट ऑनलाइन ही दिखाया और सौदा तय करने की बात कही। सौदा तय होने के बाद ठग ने पीड़ित को फ्लैट बुक करने के लिए कुल कीमत का 10 प्रतिशत एडवांस ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए राजी कर लिया। सेना में अधिकारी होने का दावा और पेशेवर तरीके से की गई बातचीत के कारण शिकायतकर्ता को ठग पर कोई संदेह नहीं हुआ। पैसे ट्रांसफर होने के मोबाइल किया बंद
उसके बताए खाते में ऋषि ने 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रकम ट्रांसफर होने के कुछ समय बाद तक तो ठग शिकायतकर्ता से बातचीत करता रहा, पर बीच में अचानक से उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा। कई दिन जब ऐसे ही बीत गए तो ऋषि को उसपर शक और उसने नजदीकी थाने में केस दर्ज कराया। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/N2Hwb0L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply