DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गलवान के बाद भारत-चीन सीधी उड़ानें बहाल, खत्म हुआ 5 साल का गतिरोध

भारत और चीन के बीच सीधी वाणिज्यिक उड़ानें पांच साल से भी ज्यादा समय के बाद आधिकारिक तौर पर फिर से शुरू हो गई हैं। भारत स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, ‘चीन और भारत के बीच सीधी उड़ानें अब एक वास्तविकता हैं।’ इस घोषणा के साथ ही, आज कोलकाता से ग्वांगझू के लिए पहली उड़ान रवाना हुई।

इसे भी पढ़ें: Kurnool Bus Fire Incident: लापरवाह बाइक सवार की वजह से गई 20 जानें, पुलिस ने दर्ज किया केस

इंडिगो ने शुरू की सेवा

भारतीय एयरलाइन इंडिगो कोविड-19 महामारी के बाद चीन के लिए सेवा फिर से शुरू करने वाली पहली एयरलाइनों में से एक बन गई है।
इंडिगो ने 2 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह 26 अक्टूबर, 2025 से एयरबस A320neo विमानों का उपयोग करके कोलकाता और ग्वांगझू के बीच रोजाना नॉनस्टॉप उड़ानें शुरू करेगी। 9 नवंबर से शंघाई और नई दिल्ली के बीच हर हफ्ते तीन उड़ानें भी शुरू होंगी।
11 अक्टूबर को इंडिगो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि दिल्ली और ग्वांगझू के बीच रोजाना सीधी उड़ानें 10 नवंबर से शुरू होंगी, जिससे दोनों देशों के बीच संपर्क और मजबूत होगा। इन मार्गों से हाल के वर्षों में बाधित हुए व्यापार, पर्यटन और व्यावसायिक संबंधों को फिर से स्थापित करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
 

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav के बड़े वादों पर भाजपा का पलटवार, Rituraj Sinha बोले- ‘हताशा में प्रलोभन दे रहे’

सीमा तनाव के कारण उड़ानें निलंबित थीं

भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें कोविड-19 महामारी और जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से निलंबित थीं। यह झड़प दशकों में सबसे घातक सीमा टकरावों में से एक थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।
उड़ानों की बहाली अक्टूबर 2024 में दोनों पक्षों द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर एक समझौता किए जाने के बाद हुई है, जिसे सीमा तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया है।


https://ift.tt/9xGMvNZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *