राज्यपाल मंगुभाई पटेल का हेलिकॉप्टर हुआ खराब:टीकमगढ़ में उड़ान टेस्टिंग से पहले सिग्नल डाउन; आधे घंटे हेलिपैड पर ही करते रहे इंतजार
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को हेलिकॉप्टर से टीकमगढ़ आए। भोपाल वापस जाने के लिए हेलिकॉप्टर में सवार हुए तो वो उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद राज्यपाल वापस आकर अपनी कार में बैठ गए। आधे घंटे के इंतजार के बाद तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद हेलिकॉप्टर उड़ान भर सका। टीकमगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कर्मासन हटा में राज्यपाल का कार्यक्रम था। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हेलीपेड बनाया गया था। वीडियो में राज्यपाल की कार नजर आ रही है। कार के पास सुरक्षाकर्मियों सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है। दूसरे वीडियो में क्रू मेंबर हेलिकॉप्टर के रोटर के पास कुछ ठोंकता नजर आ रहा है। घटनाक्रम की 3 तस्वीरें देखिए… कलेक्टर बोले- इंजन में नहीं आ रहे थे सिग्नल
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर से आए थे। वापसी के समय तय कार्यक्रम के अनुसार हेलिकॉप्टर में वे सवार हो गए थे। तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। दो-तीन अटेंप्ट के बाद भी जब हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका तो राज्यपाल वापस आकर अपनी कार में बैठ गए। कलेक्टर ने बताया- हेलिकॉप्टर के दो इंजन में से एक में ठीक तरह से सिग्नल नहीं आ रहे थे। स्टाफ ने आधे घंटे में तकनीकी खामी दूर की। इसके बाद राज्यपाल हेलिकॉप्टर में सवार हुए और भोपाल के लिए रवाना हो गए। आदि साथी और आदि सहयोगियों से संवाद किया
कर्मासन हटा गांव में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का महिलाओं ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदि साथी और आदि सहयोगियों से संवाद किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और बुंदेली व्यंजनों का निरीक्षण किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पोषण बास्केट बांटी गई। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन किया और हितग्राहियों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता कर रही है। वर्तमान प्रधानमंत्री जैसा न भूतो, न भविष्यति। हमने पहले का दौर देखा है और वर्तमान देख रहे हैं। ऐसा प्रधानमंत्री अब तक नहीं देखा। आगे देखेंगे, इसका पता नहीं। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, पूर्व विधायक राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, कलेक्टर विवेक श्रोतिय, एसपी मनोहर मंडलोई और सागर आईजी हिमानी खन्ना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply