वो आईलैंड, जिसे लेस्बियन्स मानती हैं अपनी जन्नत! जहां चलता है 'नो क्लोथ रूल'
ग्रीस का लेस्बोस द्वीप लेस्बियन महिलाओं के लिए एक बहुत ही खास जगह है. यहां हर साल एक फेस्टिवल होता है जिसे “साफिक मक्का” कहते हैं, और यह फेस्टिवल पूरी दुनिया से लेस्बियन महिलाओं को अपनी तरफ खींचता है. यह जगह उनके लिए एक ऐसा ठिकाना है जहां वे बिलकुल आज़ाद महसूस करती हैं, कोई उन्हें जज नहीं करता और वे खुलकर अपनी पसंद के पार्टनर के साथ अच्छे पल बिता सकती हैं.
Source: आज तक
Leave a Reply