बहराइच में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के नेतृत्व में एक व्यापक सफाई एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। बहराइच पुलिस ने नगर पालिका, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों के सहयोग से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इस अभियान का संचालन किया। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों, सड़कों, पार्कों और अन्य चिह्नित स्थानों पर श्रमदान किया गया। इस दौरान प्लास्टिक अपशिष्ट की साफ-सफाई की गई और आम जनता को स्वच्छता अपनाने, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बचने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान में थाना स्तर, पुलिस लाइन और कार्यालयों से गठित कुल 84 टीमों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक सिंह और नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी के साथ शहीद पार्क तथा थाना कोतवाली नगर के पीछे आवासीय परिसर में स्वयं उपस्थित रहकर श्रमदान किया और स्वच्छता कार्यक्रम की अगुवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मरी माता मंदिर के पास के स्थलों पर श्रमदान कर परिसर को प्लास्टिक कचरा मुक्त किया। इसके अतिरिक्त, समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भी अपनी-अपनी टीमें बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए। इस अभियान के माध्यम से बहराइच पुलिस ने आमजन को यह संदेश दिया कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए पुलिस, स्थानीय निकाय और आम नागरिकों की संयुक्त भागीदारी आवश्यक है।
https://ift.tt/rGp1Y6j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply