एटा में सड़क हादसें में युवक की मौत:ओवरटेक के दौरान हुई दुर्घटना, पुलिस जांच में जुटी
पिवारी गांव में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है, जो लाला राम के पुत्र हैं। दुर्घटना उस समय हुई जब सुरेंद्र उधार ली गई बाइक से ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक की टक्कर एक ट्रक से हो गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना ओवरटेकिंग के प्रयास के दौरान हुई। सुरेंद्र किसी अन्य व्यक्ति की बाइक चला रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश में है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply