हरदोई के संडीला नगर में चल रहे झाड़ी शाह मेले में रविवार को एक शानदार दंगल का आयोजन किया गया। मेले के दूसरे दिन अखाड़े में देश-विदेश से आए दर्जनों पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। सबसे रोमांचक मुकाबला ईरानी पहलवान इरफान और पंजाब के बलवंत सिंह के बीच हुआ, जिसमें इरफान ने जीत हासिल की। बलवंत सिंह ने इरफान को कुश्ती लड़ने की चुनौती दी थी। दोनों पहलवानों के बीच यह मुकाबला काफी समय तक बराबरी पर रहा, जिससे दर्शकों में उत्सुकता बनी रही। आखिरकार, ईरानी पहलवान इरफान ने धोबी पछाड़ दांव का इस्तेमाल करते हुए पंजाब के बलवंत को पटखनी दी और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत ने दर्शकों में जोश और उत्साह भर दिया। इस दंगल में रवि थावर, मुन्ना पंजाब, गुरविंदर पंजाब, मान हरियाणा, अजगर राजस्थान, बाबी मिश्रा लखनऊ, सोनू दिल्ली और बगतौर राजस्थान जैसे कई अन्य नामी पहलवानों ने भी अपने दांव-पेच दिखाए। उत्तर प्रदेश केसरी कदीर पहलवान ने इस दंगल में रेफरी की भूमिका निभाई। हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने हर मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। आयोजकों और दर्शकों ने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ये खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। अपनी जीत के बाद पहलवान इरफान ईरानी ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत और अभ्यास के दम पर यह जीत हासिल की है। उन्होंने भविष्य के मुकाबलों में भी बेहतर प्रदर्शन करने का विश्वास व्यक्त किया।
https://ift.tt/PcCReSJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply