सहरसा सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय प्रिय कुमार सिंह का इलाज के दौरान शनिवार को निधन हो गया है। प्रिय ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया और सोनवर्षा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक प्रिय कुमार सिंह नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड संख्या 13 निवासी संतोष सिंह के छोटे पुत्र थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। प्रिय अपने दोस्त तेजस के साथ गया था मंदिर यह घटना गुरुवार शाम को हुई थी। प्रिय अपने दोस्त तेजस (गौतम नगर निवासी) के साथ तिवारी स्थित भगवती स्थान मंदिर में पूजा करने गए थे। वहां से लौटते समय वे बाइक से हरिपुर स्थित प्रिय के ननिहाल जा रहे थे। इसी दौरान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रिय के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके दोस्त तेजस का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया। दोनों दोस्त करीब एक घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे हादसे के बाद एक चौंकाने वाली घटना भी सामने आई। घायलों की मदद करने के बजाय, एक राहगीर ने प्रिय के मोबाइल से उनके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी और फिर मोबाइल लेकर फरार हो गया। बताया गया कि दोनों दोस्त करीब एक घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे। हादसे के बाद से ही प्रिय की हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रिय का शव घर पहुंचते ही पूरे मोहल्ले में गमगीन माहौल छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनबरसा थाना कचहरी थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
https://ift.tt/5zEXYfs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply