भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ गंगा घाट पर एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। पारिवारिक विवाद के चलते युवती ने यह कदम उठाया। हालांकि, घाट पर मौजूद नाविकों और ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बैकटपुर गांव की निवासी रेशमी कुमारी से संबंधित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेशमी कुमारी अचानक गंगा घाट पर पहुंची और बिना कुछ बताए नदी में कूद गई। युवती को डूबता देख नाविकों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत नाव की मदद से उसे बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने उपचार कर उसकी जान बचाई। इलाज के दौरान रेशमी कुमारी ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले दुधैला गांव के सुशांत यादव से हुई थी। हाल के दिनों में पारिवारिक विवाद काफी बढ़ गया था। सास ने घर से निकाला था रेशमी ने आरोप लगाया कि उसकी सास ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी तनाव में आकर उसने अजगैबीनाथ धाम के अगुवानी गंगा घाट पर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद, विवाह और अन्य आरोपों सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल रेशमी कुमारी की हालत स्थिर बताई जा रही है। नाविकों और ग्रामीणों की सूझबूझ से एक जीवन बचा लिया गया, जिसकी इलाके में सराहना हो रही है।
https://ift.tt/b1KMvUX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply