किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड स्थित बारीजमीन वार्ड संख्या 2 में पिछले चार दिनों से हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। इन हाथियों ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई है। जानकारी के अनुसार, लगभग आधा दर्जन हाथी रात के अंधेरे में खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। दिन के उजाले में ये हाथी नेपाल की ओर लौट जाते हैं। बारीजमीन के किसान नरेश कुमार सिंह, अंग्रेज सिंह, मौसम कुमार, परमानंद सिंह, गणेश सिंह और पवन कुमार सिंह की करीब 4-5 लाख रुपये की फसलें नष्ट हो गई हैं। स्थानीय किसानों ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से हाथियों के उत्पात से परेशान हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हर साल नेपाल से आने वाले हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है। पिछले वर्ष भी जिले में हाथियों के हमले से कई लोगों की जान गई थी और दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हुए थे। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। ग्रामीण वन विभाग से इस संबंध में ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।
https://ift.tt/2TGnI0z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply