जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के धानाडीहरी गांव में शनिवार को एक महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सत्येंद्र पासवान की 45 वर्षीय पत्नी कांति देवी के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला घास काटने गई थी। जानकारी के अनुसार, कांति देवी दोपहर में गांव के बधार में घास काट रही थीं। कुएं के पास झाड़ियां और जंगल होने के कारण उन्हें कुआं दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सीधे कुएं में जा गिरीं। आसपास घास काट रहे अन्य लोगों की नजर घटना पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक कांति देवी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परसबिगहा थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/xOu9p5B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply