नालंदा में आज देर शाम एक बेकाबू बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के उपचालक (खलासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 30 यात्रियों को खिड़की तोड़ कर बचाया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना हिलसा-फतुहा मुख्य रास्ते पर कामता हॉल्ट के पास की है। ट्रक के पास लेने के चक्कर में ये एक्सीडेंट हुआ है। दाह संस्कार से लौट रहे थे लोग मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के अतरामचक गांव निवासी विजय कुमार सिंह (40 ) के रूप में हुई है। दरअसल, पीर ओपी थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी 65 साल के रामाश्रय पंडित का निधन हो गया था। परिजन और ग्रामीण बस से उनका दाह संस्कार करने फतुहा गए थे। वहां से लौटते वक्त कामता हॉल्ट के पास यह हादसा हुआ। टक्कर के वक्त उपचालक विजय कुमार बस के दरवाजे पर खड़ा था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। खिड़की तोड़कर निकाले गए यात्री हादसे के बाद बस का दरवाजा जाम हो गया और यात्री अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से खिड़कियों को तोड़कर बदहवास यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर हिलसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल उपचालक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नशे में होने का आरोप प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का चालक और उसमें सवार अधिकतर लोग नशे में धुत थे। हादसे के बाद भी कई लोग नशे की हालत में बस के अंदर फंसे हुए थे। घटना के कारण सड़क पर आवाजाही बाधित रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी है। कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए थें।
https://ift.tt/4osk7XD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply