विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नामित नोडल/जांच अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट का अध्ययन कर कमियों को तत्काल दूर किया जाए। सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारियों की शिथिलता के कारण यदि जनपद की रैंक खराब होती है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की विभागीय कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत में उत्सव भवन और खेल के मैदान बनाने के निर्देश दिए गए। सर्दी से बचाव हेतु गौशालाओं में साफ-सफाई, भूसा-चारा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समयानुसार कार्यालय में जनसुनवाई करने, नशामुक्ति केंद्रों का सत्यापन करने और सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीटलाइट योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2, ऑपरेशन कायाकल्प सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने इन योजनाओं की रैंकिंग में और सुधार लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/K3PBznI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply