Nokia फोन्स की होगी मार्केट में वापसी, क्या लौटेंगे कंपनी के सुनहरे दिन

Nokia बार-बार मार्केट से गायब होता है और फिर वापसी करता है. हाल में नोकिया के फोन्स मार्केट से गायब हो गए थे, लेकिन कंपनी एक बार फिर वापसी कर सकती है. नोकिया ने HMD ग्लोबल के साथ अपने ब्रांड लाइसेंस एग्रीमेंट को बढ़ा दिया है. नोकिया और HMD के बीच हुआ लाइसेंस एग्रीमेंट साल 2026 में एक्सपायर होने वाला था. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Read More

Source: आज तक