गोरखपुर में स्वच्छताग्रहियों का विरोध प्रदर्शन:नियमित काम और निश्चित मानदेय की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर में जिला स्वच्छताग्रही संघ के तत्वावधान में, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान के नेतृत्व में जनपद के सभी 20 ब्लॉक के स्वच्छताग्रही रानी लक्ष्मीबाई पार्क में सुबह 11 बजे एकत्रित हुए। उन्होंने अपने नियमित काम और निश्चित मानदेय की मांग को लेकर धरना दिया। धरना समाप्त होने के बाद स्वच्छताग्रही पार्क से कचहरी चौराहा, गणेश चौराहा और गोलघर काली मंदिर होते हुए फारेस्ट कार्यालय से 12:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मास्टर ट्रेनर चयन पर किया विरोध उत्तर प्रदेश स्वच्छताग्रही संघ के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार और प्रशासन पिछले एक साल से केवल आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह की नियुक्ति या नीति पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब स्वच्छताग्रही किसी भी बहकावे में नहीं आने वाले हैं। जितेन्द्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि खोराबार ब्लॉक में महिला ग्राम प्रधानों की ट्रेनिंग में गोरखपुर के स्वच्छताग्रहीयों को मास्टर ट्रेनर नहीं बनाया गया, जबकि अन्य जिलों के कुछ ही लोगों को चुना गया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गोरखपुर के सभी स्वच्छताग्रहीयों को मास्टर ट्रेनर बनाकर आरआरसी सेंटर में नियुक्त किया जाए। मुख्यमंत्री से की मांग जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने कहा कि प्रशासन नियमों की उपेक्षा कर गोरखपुर के स्वच्छताग्रहीयों के साथ भेदभाव कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं हुआ तो सभी स्वच्छताग्रही अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर होंगे। देवेन्द्र चौहान ने बताया कि ज्ञापन में स्वच्छताग्रहीयों ने अपने परिवार के भरण-पोषण और रोजी-रोटी के लिए नियमित काम और निश्चित मानदेय देने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में शामिल लोग कार्यक्रम में जय गोपाल दुबे, बुद्धि राम, रणधीर सिंह, सत्येन्द्र कुमार, श्याम बली, सन्तोष यादव, रामबदन, अभय सिंह, सुनील कुमार, राम दरश निषाद, रविप्रकाश पाण्डेय, राम चरित निषाद, मंजुल प्रसाद, राम सजन, अनुप मिश्रा, अवधेश यादव, गोमती यादव, सुशीला मिश्रा, अन्नु देवी, प्रमोद यादव, राधिका गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply