बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित यमुना किराना स्टोर पर देर रात हंगामा हो गया। सिगरेट का धुआं चेहरे पर फेंकने को लेकर हुए विवाद के बाद दो युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट की। घटना के बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक गंगा प्रसाद वर्मा रात करीब 9 बजे अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो युवक दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगी। सिगरेट लेने के बाद युवकों ने दुकानदार के चेहरे पर धुआं फेंक दिया। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दुकानदार अहमद अली ने बताया कि गंगा प्रसाद वर्मा मदद के लिए चिल्लाने लगे। जब अहमद अली उन्हें बचाने गए, तो उनके अनुसार 10 से 12 लोगों ने क्रिकेट बैट से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के दौरान आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, समय रहते लोगों के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार अन्य युवकों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/4JFSGZg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply