प्रतापगढ़ पुलिस बिस्किट और कुरकुरे के पैकेटों से चोर तक पहुंच गई। शुक्रवार रात 2 बजे चोर ने किराने की दुकान की दीवार काटकर नकदी और सामान चोरी कर लिया। आहट पर परिजनों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर फरार हो गया। चोर कुरकुरे खाता हुआ घर पहुंचा। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस को दुकान के बाहर जमीन पर बिस्किट और कुरकुरे के पैकेट मिले। मिट्टी में पैरों के निशान दिखे, जो गांव की गली की ओर जा रहे थे। पुलिस पैरों के निशान और गिरे सामान का पीछा करते हुए करीब 500 मीटर दूर युवक के घर पहुंची। सख्ती करने पर युवक ने चोरी की बात कबूल कर ली। महज 5 घंटे में पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दिया। मामला जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर देल्हूपुर थाना क्षेत्र का है। तस्वीरें देखिए…
3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला चोरी के बाद शराब पी चोर राजकुमार उर्फ गुड्डू ने बताया- मुझे पैसों की जरूरत थी, इसलिए चोरी की थी। चोरी करने के बाद 8 हजार रुपए में से 840 की शराब पी ली। दुकान से चुराए चिप्स और कुरकुरे खाए। सिक्कों को नोट में बदलवाने के लिए विश्वनाथगंज बाजार जाने वाला था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। राजकुमार ने बताया- वह राजमिस्त्री का काम करता है। अविवाहित है और अकेला रहता है। थाना प्रभारी राधे बाबू ने बताया- आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को थाने ले जाकर उससे अन्य चोरी के सामान और नकदी की बरामदगी का प्रयास कर रही है। मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। ————————————– ये खबर भी पढ़िए… गैंगरेप कर बच्ची की हत्या, लाश तीसरी मंजिल से फेंकी:बुलंदशहर में आरोपियों का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में गोली मारी यूपी के बुलंदशहर में 6 साल की बच्ची के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर अकेले खेल रही थी, तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ में ले गए। बारी-बारी से रेप किया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के डर से बच्ची को जान से मारकर लाश तीन मंजिला मकान की छत से नीचे फेंककर फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/bLvqEB9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply