सिद्धार्थनगर नगर पालिका सदर क्षेत्र के एपीजे अब्दुल कलाम आजाद मोहल्ले में शुक्रवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने चार मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। यह घटना देर रात करीब 2:00 बजे हुई, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में सुनील साहनी की दो मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। बताया गया है कि इनमें से एक मोटरसाइकिल दो महीने पहले ही खरीदी गई थी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आरोपी ने इसके बाद संजना के घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों में भी आग लगा दी। हालांकि, घर के लोगों और पड़ोसियों की जागरूकता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इससे संजना की मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलने से बच गईं, लेकिन एक मोटरसाइकिल की सीट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर इस वारदात को अंजाम क्यों दिया गया। लोगों ने रात्रि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। सिद्धार्थनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
https://ift.tt/sG1MQ7h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply