बदायूं में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके वालों ने पति पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नौशैरा गांव की है। यहां यशवीर की 26 वर्षीय पत्नी पूनम की संदिग्ध हालत में मौत हुई। सूचना मिलने पर जब मायके वाले मौके पर पहुंचे, तो पूनम का शव जमीन पर पड़ा मिला। ससुराल पक्ष के लोगों ने इसे फंदा लगाकर आत्महत्या बताया, लेकिन पूनम की गर्दन पर चोट के निशान दिखाई दिए। मायके वालों ने आशंका जताई है कि गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जमीन पर फेंक दिया गया। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पूनम के मायके पक्ष के लोग मूसाझाग थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पूनम की शादी करीब छह साल पहले यशवीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति कथित तौर पर एक लाख रुपये की मांग करता था। आरोप है कि वह अक्सर पूनम को मायके छोड़ने जाता था, लेकिन रास्ते में ही छोड़कर वापस लौट आता था। पूनम की मौत के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। पूनम के भाई राजवीर ने बताया कि पूनम के दो छोटे बेटे हैं, जिनके पालन-पोषण की चिंता अब परिवार को सता रही है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना मिली है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/dP1tTDh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply