छत से गिरकर नवविवाहिता की मौत:3 महीने से चल रहा था इलाज, 5 महीने पहले हुई थी शादी, पति पर आरोप
बिजनौर में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है। नूरपुर थाना क्षेत्र की गांधीनगर कॉलोनी की 25 वर्षीय स्वाति की मौत हो गई। स्वाति की शादी स्योहारा के रहने वाले अंकित से 5 महीने पहले हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही अंकित बाइक की मांग को लेकर स्वाति के साथ मारपीट करता था। तीन महीने पहले स्वाति संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिर गई थी। घायल अवस्था में ससुराल वाले उसे मायके छोड़कर चले गए। परिजन स्वाति का इलाज करा रहे थे। आज जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे ऋषिकेश एम्स ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply