खगड़िया के गोगरी के ट्रायसन भवन में शनिवार को राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस शिविर में दोपहर 3 बजे तक राजस्व से संबंधित कुल 842 आवेदन दर्ज किए गए। शिविर का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को तेजी से पारदर्शी और आसान राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में गोगरी प्रखंड क्षेत्र से हजारों फरियादी अपनी जमीन और राजस्व संबंधी शिकायतें लेकर पहुंचे। लोगों ने अपनी शिकायतें सीधे वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं का निदान किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। मौके पर मौजूद अधिकारी इस अवसर पर जिला वरीय अपर समाहर्ता आरती कुमारी, गोगरी अनुमंडलीय पदाधिकारी कृतिका मिश्रा, अंचलाधिकारी दीपक कुमार, एआरओ सुजीत कुमार, गोगरी थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह और महेशखूंट थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान एडिशनल कलेक्टर आरती कुमारी ने बताया कि राजस्व समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की जमीन और राजस्व से जुड़ी समस्याओं का सीधा हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी लोगों की शिकायतों को समय पर निपटाने की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और सेवाएं आसान होंगी। यह शिविर नागरिकों और भूमि मालिकों के लिए सुलभ और पारदर्शी सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
https://ift.tt/uTQVAhU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply