संतकबीर नगर में रोड दुर्घटना में युवक की मौत:मेंहदावल रोड पर पिकअप-बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस कार्रवाई शुरू
कोतवाली क्षेत्र के मेंहदावल रोड पर जंगल कला पोखरे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बखिरा थाना क्षेत्र के केकरहिया गांव निवासी सचिन पुत्र धर्मेंद्र (19 वर्ष) के रूप में हुई है। सचिन अपने गांव से खलीलाबाद जा रहा था। जंगल कला पोखरे के पास पिकअप ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बघौली चौकी प्रभारी सूर्यभान यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात पिकअप चालक की तलाश में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply