आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। आरटीओ कार्यालय के सामने काम के दौरान एक हाइड्रा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में हाइड्रा की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में हाइड्रा से कुछ काम किया जा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से हाइड्रा अचानक पलट गई। हादसे के वक्त एक व्यक्ति उसके नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया और घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि हाइड्रा किस काम में लगी थी और हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या लापरवाही के कारण। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने काम के दौरान सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही का आरोप लगाया है।
https://ift.tt/kWbTcCd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply