नालन्दा में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में रविवार को मौत हो गई। मामला मानपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का है। मृतक की पहचान विशुनपर के रहने वाले भोजल चौहान के बेटे शूकर चौहान के रूप में की गई है। आरोप है की भूमि विवाद में मुंह दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना के संबंध में मृतक के पड़ोस के पोता ने बताया कि शूकर चौहान घर में अकेले थे। सुबह उनका शव घर में मिला। उनका मुँह दबाकर हत्या कर दी गईं। कुछ समय पहले जमीन के सर्वे में 8 कट्ठा जमीन मिला था। जिसपर गांव के ही कुछ लोगो का कब्जा था। 8 कट्ठा मिले जमीन के कुछ हिस्से को दादा ने बेच दिया था। तभी से कब्जा कर रखें लोग धमकी दें रहें थें।उन्हीं लोगों के द्वारा मुंह दबाकर हत्या की गई है। बेटी के ससुराल गया था परिवार दरअसल शूकर चौहान के परिवार बेटी के घर हरनौत थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव गया हुआ था। घर में बुजुर्ग अकेले थे। आरोप है कि जिसने खेत को कब्जा कर रखा था उसी ने मुँह दबाकर हत्या कर दी है। मृतक की तीन बेटियां हैं कोई भी बेटा नहीं है। मामले की जांच में जुटी पुलिस वहीं इस मामलें में मानपुर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध शर्मा ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/ksUWy1p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply