कुशीनगर में छात्रा की मौत:स्कूल से लौटकर गेहूं बेचने जा रही थी, साइकिल से गिरी; पुलिस कर रही जांच

कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में स्थित पिपरा जटामपुर नौका टोला गांव में सोमवार को एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान 13 वर्षीय अंशिका गौतम के रूप में हुई है। अंशिका स्कूल से लौटने के बाद घर से गेहूं लेकर गांव की दुकान पर बेचने जा रही थी। इस दौरान वह साइकिल से असंतुलित होकर आरसीसी सड़क पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन अंशिका को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता शिवकुमार गौतम रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं। वे खबर मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया है। रविन्द्र नगर धूस थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी के अनुसार, जिला अस्पताल से मिली पीआई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। कुबेरस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर