DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पैर पकड़कर माफी मांगी, फिर भी पिटाई की:वाराणसी में युवक बोला- दरोगा ने टशन में मेरा कॉलर पकड़कर खींचा, कहा- करियर खराब कर दूंगा

‘मुझे दरोगा साहब ने ढकेला तो मै गिरने लगा उस दौरान उनकी जैकेट पकड़ ली ताकि गिर न सकूं। इस बात पर वो नाराज हो गए और गालियां देकर मुझे मारना शुरू कर दिया। यह देख वहां मौजूद चार से पांच लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। दरोगा साहब ने मुझे कालर पकड़कर उठाया तो मैंने माफ़ी मांगी। पैर पकड़कर और कहा सर मारिए मत मेरा CRPF का फिजिकल है मेरा करियर खराब हो जाएगा। तो उन्होंने कहा अब करियर खराब कर दूंगा तुम्हारा।’ ये बात वाराणसी के हुकुलगंज भाजपा पार्षद के बेटे हिमांशु श्रीवास्तव ने कही। अभी हिमांशु का पुलिस कस्टडी में कबीरचौरा अस्पताल के वार्ड नंबर-8 के बेड नंबर-5 पर इलाज चल रहा है। हिमांशु पर आरोप है कि उसने दरोगा अभिषेक त्रिपाठी से अभद्रता की और उसे थप्पड़ मारा। इस एवज में पुलिस ने उसके ऊपर 7-CLA एक्ट भी लगाया है। जिसके बाद उसका पढ़ाई और तैयारी का करियर अधर में लटक गया है। ऐसे में दैनिक भास्कर ने दरोगा के लगाए गए आरोपों की पड़ताल के लिए कबीरचौरा अस्पताल में एडमिट हिमांशु और उनके पार्षद पिता बृजेश श्रीवास्तव का पक्ष जाना। पढ़िए रिपोर्ट… सबसे पहले जानिए हिमांशु ने क्या बताया… पड़ोस के दादा जी के दाह संस्कार में गया था मणिकर्णिका घाट हिमांशु इस समय कबीरचौरा के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट है। हिमांशु ने पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने कहा- हमारे पड़ोस में एक दादा जी की मौत हो गई थी। हम सुबह साढ़े 10 बजे मणिकर्णिका घाट पहुंचे थे। उस समय भीड़ कम थी। तो मै अपनी बाइक हरिश्चंद्र कालेज के बाहर खड़ी करके दोस्त के साथ मणिकर्णिका घाट के पास पहुंचा। उस सम मेरे पापा बृजेश श्रीवास्तव और मोहल्ले के लोग घाट पर थे। चिता को आग लगने के बाद मैं निकल गया हिमांशु ने बताया- चिता में आग लगने के कुछ ही देर में मै अपने दोस्त के साथ वापस निकल गया। दोस्त बाइक पर था और मैं पैदल था। उस दौरान सतुआ बाबा आश्रम के पास बहुत भीड़ थी। क्योंकि वहीं से विश्वनाथ धाम में जाने का मार्ग है। हमे जरूरी काम था तो हमने बाइक निकालने के लिए वहां मौजूद दरोगा जी से पूछा तो उन्होंने कहा बाइक अभी नहीं जाएगी यहां से। ढकेल दिया, जैकेट पकड़ी तो कर दी पिटाई हिमांशु ने बताया – बहुत देर होने लगी भीड़ की वजह से तो हमने एक बार और दरोगा अभिषेक त्रिपाठी से रिक्वेस्ट की तो उन्होंने मुझे पीछे करके ढकेल दिया ,वहां ढलान होने की वजह से मै गिरने लगा तो बचने के लिए उनकी जैकेट पकड़ ली। इस बात से वो नाराज हो गए और मुझे दो-चार थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद वहां मौजूद उनके साथियों और गुर्गों ने मुझे लेटाकर लात-घूंसे से बहुत मारा। इस दौरान बचाव में मेरा हाथ दरोगा साहब को लग गया। जिसे उन्होंने इश्यू बना दिया। कालर पकड़कर बाहर निकाला, बोले करियर खराब कर दूंगा
हिमांशु ने बताया – इस दौरान मेरा दोस्त शिवम् जायसवाल जो साथ था बाइक से वह भागकर नीचे घाट पर पहुंचा और मेरे पिता जी को लेकर आया और भी लोग आये और चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा आप के बेटे ने मुझे मारा है। मैंने उनसे पैर पकड़कर माफी मांगी पर वो नहीं माने तो मेरे पिता जी ने भी माफी मांगी लेकिन वो माने नहीं और मुझे एक लकड़ी की दुकान पर लेजाकर बैठा दिया। कालर पकड़कर ले गए थाने
हिमांशु ने बताया – जब वो मुझे लकड़ी की टाल पर ले गए तो मैंने उनसे कहा कि सर मेरा विद्यापीठ में एग्जाम चल रहा है और मेरा 7 जनवरी को सीआरपीएफ का फिजिकल टेस्ट है। प्लीज मेरा करियर मत बर्बाद कीजिए। और मुझे कॉलर से पकड़कर अपने सीनियर को सूचना देते हुए थाने ले आये। जहां मुझे जमीन में बैठा दिया गया और जो आ रहा था वो गाली दे रहा था। तबियत बिगड़ने पर किया गया एडमिट
चौक थाने पर दोपहर बाद से जमीन में बैठे हिमांशु की तबियत अचानक से खराब हुई तो रात 9 बजे के बाद पुलिस उसे लेकर कबीरचौरा अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज चल रहा है। हिमांशु के गले में चोट के निशान हैं। रात में उसे ऑक्सीजन की भी जरूरत पड़ी थी। अब जानिए हिमांशु के पार्षद पिता बृजेश श्रीवास्तव ने क्या कहा ? और उनकी क्या मांग है ? आरोप निराधार, हम लोग मिटटी में गए थे
हुकुलगंज के भाजपा पार्षद ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया – पुलिस द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वो पूरी तरह से निराधार है। हमारी बाइक हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के पास खड़ी थी। क्योंकि मै और बेटा साथ ही आया था। पड़ोस में एक मिटटी हुई थी उसी के साथ। वहां पर देर लग रही थी तो हमने उसे एक बजे के पहले की बात है। हमने उससे कहा कि तुम घर जाओ देर लगेगी। जो आरोप बाइक लेकर घुसने का है वह निराधार है। चौकी इंचार्ज से पूछा रास्ता तो भड़क गए
पार्षद पिता ने बताया – हिमांशु ने चौकी इंचार्ज ब्रह्मनाल अभिषेक त्रिपाठी ने से रास्ता पूछा तो वो भड़क गए और उसे गाली देते हुए धक्का दे दिया गया। जिसके बाद वहां कई लोग इकठ्ठा हुए और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान दरोगा साहब को भी थप्पड़ लग गया था। इसके बाद वो सिंधिया घाट पर लकड़ी के टाल पर ले गए और बैठा दिया। हमें जब मामला पता चला तो हम भी आये और लड़के की गलती मानते हुए उनसे माफी भी मांगी पर वो नहीं माने। कालर पकड़कर खींचा कहा जिंदगी बर्बाद कर दूंगा
बृजेश श्रीवास्तव ने कहा – मेरे सामने ही उन्होंने मेरे बेटे का कॉलर पकड़ लिया और कहा तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। जबकि मेरे बेटे ने पैर पकड़ कर माफ़ी मांगी थी की मेरा एग्जाम है सर मत मारिया और न मुकदमा लिखिए वरना मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा तो उन्होंने एक नहीं सुनी और थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कर दिया। इसमें 7 सीएलए जैसी धाराएं भी लगाईं हैं। जो गलत है। अब जानिए क्या कुछ दैनिक भास्कर को दरोगा ने बताया था…
चौक थाने में तैनात दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने बताया- नए साल पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने डायवर्जन लागू कराया था। भीड़ और यातायात सही रखने के लिए मैं ड्यूटी में लगा था। उसी दौरान पता चला कि मणिकर्णिका गली के पास सतुआ बाबा आश्रम मार्ग पर जाम लगा है। मैं उसे सही करने पहुंचा और भीड़ को डायवर्ट करने लगा। वहां पर नो-व्हीकल जोन लागू था। उसी दौरान 3 युवक एक बाइक से मणिकर्णिका घाट की तरफ से वहां पहुंचे। कहा कि हमें जाने दो। इस पर हमने कहा कि थोड़ी देर रुकिए भीड़ छट जाने दो।
बोला- हम पार्षद के बेटे हैं, जड़ दिया थप्पड़
दरोगा ने बताया- युवक उसके बाद भी नहीं रुका। बोला कि आप हमें कैसे रोक सकते हैं? हम पार्षद के बेटे हैं। हमने कहा कि ठीक है और उसे पीछे कर दिया। इस पर अचानक से उसने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। युवक का नाम हिमांशु श्रीवास्तव है। उसके पिता बृजेश श्रीवास्तव हुकुलगंज से भाजपा पार्षद हैं। दरोगा ने बताया- मैं संभल पाता, इसके पहले स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। फिर मैंने उसे पकड़कर साइड में किया और भीड़ से बचाया। इतनी देर में हिमांशु श्रीवास्तव के सहयोगी घाट की तरफ भागे, क्योंकि ये लोग किसी के अंतिम संस्कार में आए थे। आरोपी की भगाने की कोशिश
दरोगा अभिषेक ने बताया- कुछ ही देर में 40-50 लोग वहां पहुंच गए और लोगों से उलझ गए। हिमांशु श्रीवास्तव को वहां से भगाने की कोशिश करने लगे। इस पर मैंने अपने थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा को पूरी बात बताई और बड़ी मुश्किल से युवक को थाने लेकर आया। हिमांशु श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने पहुंचे भाजपाई, घेराव किया
मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई चौक थाने पहुंच गए। इस समय थाने पर भाजपा पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा के अनुसार, पीड़ित दरोगा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी का मेडिकल कराया गया है। वहीं, हिमांशु श्रीवास्तव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसे पुलिस ने जमीन में बैठाए रखा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसकी हालत सही नहीं है। पुलिस कस्टडी में कबीरचौरा अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट है।


https://ift.tt/LiJTtZ1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *