मुजफ्फरपुर में NH-27 पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिसके बाद टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार पानापुर चौक के पास की है। सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा को देखते हुए मुजफ्फरपुर-मोतिहारी फोरलेन पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। हाईवे पर यातायात बंद होने के कारण दोनों लेन करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के इलाके को खाली कराया गया गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम भी मौके पर पहुंची। एहतियातन आसपास के इलाके को खाली कराया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। टैंकर हटाने के बाद यातायात बहाल किया जाएगा टैंकर को हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि गैस रिसाव पूरी तरह नियंत्रित होने के बाद ही हाईवे पर यातायात बहाल किया जाएगा।
https://ift.tt/DIrG70n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply