फ्रीगंज स्थित लकड़ी के गोदाम बंसल इंपैक्स में शनिवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं है हुई। खंदारी निवासी अतुल बंसल का बंसल इंपैक्स बिना फायर एनओसी के संचालित किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फ्रीगंज इलाके में ऐसे कई अन्य लकड़ी के गोदाम भी बिना फायर एनओसी के धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन और अग्निशमन विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बताया गया है कि जिस समय आग लगी गोदाम में चौकीदार और उसका परिवार भी था। मगर, आग लगते ही सभी लोग बाहर निकल आए। कोई हताहत नहीं हुआ है।
https://ift.tt/MkwQPdc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply