कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव नहर में फेंके जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। बिनौर क्रॉसिंग के पास नहर किनारे शव देखे जाने की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवक के दोनों हाथ मफलर से बंधे हुए थे। कान से खून बह रहा था और पूरे शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। युवक पैंट पहने हुए था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, फिर शव नहर किनारे फेंक दिया गया। सुबह राहगीरों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना
सुबह राहगीरों ने नहर किनारे शव देखा, जिसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सचेंडी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
सचेंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि 112 के माध्यम से सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। अब तक नहीं हो सकी पहचान
पुलिस के मुताबिक मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। शव की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/Lg7vU0O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply