सुल्तानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जौनपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन पर डीसीएम ट्रक चोरी का आरोप है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। यह घटना 6 और 7 नवंबर की रात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई डीसीएम ट्रक चोरी के मामले से संबंधित है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस चोरी के दो आरोपी एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार से पाखरौली रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर एसओजी टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान एहतेशाम पुत्र जुबैर (निवासी मझदिहा, शाहगंज, जौनपुर) और अनवर पुत्र लियाकत अली (निवासी पटेला, खुटहन, जौनपुर) के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने बताया कि डीसीएम ट्रक चोरी में इस गिरोह के पांच सदस्य शामिल थे, जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एएसपी के अनुसार, इस गिरोह के चार सदस्यों ने वर्ष 2023 में थाना गोसाईगंज क्षेत्र से 34 टन सरिया की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। इस मामले में भी चार लोग प्रकाश में आए थे। डीसीएम चोरी के पांच अभियुक्तों में से एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
https://ift.tt/bPV5Xaj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply