DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

समस्तीपुर में शिमला से भी ज्यादा ठंड:पारा लुढ़का, न्यूनतम तापमान 4.4°C; घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर

समस्तीपुर जिले में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। शिमला से भी ज्यादा ठंड का एहसास हो रहा है। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। घना कोहरे के कारण विजिबिलिटी महज 50 मीटर की है। जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2012 के बाद आज(3 जनवरी 2026) की डेट में न्यूनतम तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से आगामी 7 जनवरी तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। 5- 6 जनवरी को एक बार फिर से कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है। इस दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है। सुबह में कुहासा छाया रहेगा। इस अवधि में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल सत्तार ने बतलाया कि 3 से 6 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। जिस कनकनी बनी रहेगी। फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। किसानों के लिए भी जारी की गई है एडवाइजरी मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि आलू, मटर , टमाटर, धनिया, लहसुन और रवि फसलों में झुलसा रोग की नियमित निगरानी करें। इस रोग के कारण पौधे की पत्तियों के किनारे और सरे में झुलसना शुरू होकर पूरा पौधा को प्रभावित करता है। ‌अगर ऐसा दिख रहा हो तो 10 दिनों की अवधि में छिड़काव करें। नवंबर के प्रारंभ में बुआई की गई रवि मक्का की फसल जो 55 से 60 दिनों की हो गई है उसमें उर्वरक का प्रयोग कर मिट्टी चढ़ाने का काम शुरू करें । गेहूं की फसल जो 30 से 35 दिनों की अवस्था पर है विशेष रूप से पहली सिंचाई के बाद खरपतवार को हटाएं। तापमान में गिरावट के कारण दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन में कमी को दूर करने के लिए हरा और सूखे चारे के साथ नियमित रूप से 50 ग्राम नमक, 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रित प्रति पशु दाना खिलाएं। बिछावन के लिए सूखी घास या खर का उपयोग करें।


https://ift.tt/PWE89IH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *