गोंडा जिले में फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर चांदी से भरा कलश लूटने के मामले में 16 दिन बाद भी फरार लुटेरा आरोपी पीआरडी जवान प्रदीप कुमार तिवारी और जेसीबी चालक गोलू पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। देहात कोतवाली पुलिस अभी तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस अभी तक लूटे गए 78 चांदी के सिक्कों को भी बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार निर्देश दिए हैं, लेकिन देहात कोतवाली पुलिस उन्हें पकड़ने में विफल रही है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। फरार पीआरडी जवान प्रदीप कुमार तिवारी के खिलाफ पीआरडी विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बिना छुट्टी के गायब रहने पर उन्हें ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है। ड्यूटी ज्वाइन न करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी प्रदीप कुमार तिवारी की गिरफ्तारी के लिए 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दी है, लेकिन दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस गायब 78 चांदी के सिक्कों को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है। फरार आरोपियों की परिजनों को भी निर्देश दिया गया है कि दोनों आरोपी जो फरार चल रहे हैं वह अगर उनके संपर्क में आते हैं तो वह जल्द से जल्द अपने आप को पुलिस के हवाले कर दें नहीं तो अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
https://ift.tt/0Nlb9jR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply