समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड में नक्कू स्थान के पास शुक्रवार रात भूसा लदा एक पिकअप टोटो-बाइक पर पलट गया। महज संजोग रहा कि बाइक सवार बाइक लगाकर सड़क के किनारे पान दुकान पर गया था, जबकि टोटो चालक सड़क किनारे टोटो लगाकर कहीं पर गया हुआ था। बाद में लोगों ने पिकअप के अंदर फंसे पिकअप चालक को बाहर निकाला। वह भी सुरक्षित है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। इसके बाद डायल-112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से पिकअप को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया। देर रात तक जाम लगा रहा पिकअप मुसरीघरारी की ओर से आ रहा था, जिसका एक्सल टूट गया और हादसा हो गया। अगर टोटो पर यात्री सवार होते और बाइक सवार मौके पर रहते तो जान जा सकती थी। पिकअप चालक बेगूसराय का रहने वाला है। घटना के कारण समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ पर देर रात तक जाम लगा रहा। लोगों ने इस दौरान सिंगल रूट का प्रयोग किया। जिससे लोगों को परेशानी भी हुई। बाद में मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की टीम ने भूसा लदे पिकअप को मुख्य सड़क से हटाने के लिए क्रेन बुलाया। तब जाकर वाहन को साइड किया। फिर यातायात बहाल हुई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि हादसे में टोटो और बाइक क्षतिग्रस्त हुए हैं। पिकअप का एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
https://ift.tt/mo1aszV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply