लखीमपुर खीरी में विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों और साथी बिजलीकर्मियों ने अधीक्षण अभियंता पर बकाया वसूली के लिए अत्यधिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। वे शव लेकर कोतवाली पहुंचे और संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। यह घटना गड़ी पावर हाउस में तैनात टीजी-2 कर्मी राम गोपाल राणा (निवासी बेलापरसुआ) के साथ हुई। कर्मचारियों का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता द्वारा बकाया बिल वसूली को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे राम गोपाल राणा मानसिक तनाव में थे। इसी तनाव के कारण ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और साथी बिजलीकर्मी राम गोपाल राणा का शव लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की। मृतक के साथी कर्मचारियों ने बताया कि राम गोपाल राणा को लक्ष्य पूरा करने के लिए लगातार फटकार और दबाव का सामना करना पड़ रहा था। उनका कहना है कि इसी अत्यधिक दबाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक के पुत्र गौरव ने जानकारी दी कि पिछले कई दिनों से उच्च अधिकारियों द्वारा बकाया वसूली के लिए उनके पिता पर बहुत दबाव बनाया जा रहा था, जिसके कारण वे भारी तनाव में थे। पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि तहरीर मिलने के बाद जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विभागीय स्तर पर भी इस प्रकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजे जाने की बात कही जा रही है।
https://ift.tt/Pm7jD2i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply