DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरपुर में छठ व्रतियों ने बनाया खरना का प्रसाद:व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से किया पूजन, महिला बोलीं- सूख शांति की कामना करती हूं

छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को पूरे मुजफ्फरपुर जिले में आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला। खरना के अवसर पर व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की। घर-घर में गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार हुआ। जैसे ही सूर्यास्त का समय हुआ, व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो गया।पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्रतियों के घरों से छठ गीतों की मधुर गूंज सुनाई दी। हर घर में पवित्रता और भक्ति का वातावरण बना रहा। परिवार के सदस्य खरना प्रसाद तैयार करने में व्रतियों की मदद करते दिखे। शाम को प्रसाद वितरण के दौरान मोहल्ले का माहौल भक्तिमय हो उठा। उषा देवी बोलीं- 40 साल से छठ व्रत कर रही हूं शहर के एकता नगर की उषा देवी ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से छठ व्रत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि खरना का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र होता है। आज पूरे परिवार के साथ प्रसाद तैयार करने का अनुभव बहुत सुकून भरा रहा। सूर्यास्त के समय जब दीपक जलाते हैं और मइया की आरती करते हैं, तो मन में एक अलग ही शांति का अनुभव होता है। संजना तिवारी बोलीं- पहली बार व्रत रखा है, मां गलती माफ करें नगर क्षेत्र की निवासी संजना तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस बार पहली बार अपनी सास के साथ व्रत रखा है। उन्होंने कहा कि मइया से यही प्रार्थना करती हूं कि हमारे परिवार में सुख-शांति बनी रहे। खरना का प्रसाद बनाते समय जो आनंद और शांति मिलती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। रविवार की शाम शहर के मोहल्लों, गली-कूचों और गांवों में खरना प्रसाद वितरण का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सबने प्रसाद ग्रहण किया। हर ओर भक्ति, उत्साह और उल्लास का वातावरण रहा।छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी सोमवार को व्रतीजनों द्वारा संध्या अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए बूढ़ी गंडक, लखनदेई, बाया, बागमती नदी के किनारे छठ घाट बनाए गए हैं, जहां प्रशासन और नगर निगम की ओर से विशेष तैयारी की गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा, सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की है।


https://ift.tt/ZfCEeVt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *