DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

“ऐ पहुना एहीं मिथिले में रहु …. पर झूमे भक्त:रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर लोकगायिका संजोली पांडेय की धूम रही

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी (पाटोत्सव) समारोह के मंच पर पांचवे और अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस कड़ी में अयोध्या की ही स्थानीय कलाकार से राष्ट्रीय फलक पर लोकगीतों की धूम मचाने वाली संजोली पाण्डेय ने अवधी भाषा में श्रोताओं को प्रणाम निवेदित करते हुए “राम ही राम हो रटन लगी जिभिया..” से उत्कृष्ट प्रस्तुति प्रारम्भ की। युवाओं को लोकगीतों से जोड़ रही संजोली के गाए सोहर, कजरी, बन्ना-बन्नी, बधाई गीत देशभर में मशहूर हैं। संजोली ने श्रोताओं को भी अपने साथ गाने पर मजबूर किया
“अवधपुरी में बाजे बधइया घर घर मंगल छाया, बधाई हो बधाई यह शुभ दिन आया” सोहर प्रस्तुत करते हुए कुछ इस तरह की अभिव्यक्ति दी ” हो मोरे सखियाँ मोरे रामा मोरे घरे आ जा हम सोहर सुनतीं ” बधाई गीत प्रस्तुत किया। कहा “जन्मे है चारों ललनवा हो दिल झूमत बा” ” राजा जी खजनवां दे द, रानी जी गहनवां दे द, बाजी न मजीरा ऐसे.. हीरा रतनवा दे द” पर श्रोता झूम उठे। सभी प्रजा ने अपने अपने अनुसार नेग की मांग की। संजोली ने श्रोताओं को भी अपने साथ गाने पर मजबूर किया। हिन्द के सितारा बबुआ जोगी जी होइहे, इसके बाद “अइसन मनोहर मंगल मूरत सोहवन सुंदर सूरत हो, ऐ राजा जी एकरे त रहल ह जरूरत महूरत खूब सूरत हो”
संजोली के एक के बाद एक “हमरा जनता बबुआ जीएम होइहे, ऊ त डीएम होइहे न ललना हिन्द के सितारा, बबुआ जोगी जी होइहे, न न मोदी होइहे हो|”
दोबारा बधाई गाते हुए कहा ” जुग जुग जियसु ललनवा भवनवा के भाग जागल हो, अंखिया त हवे इनकर मई जइसन नाकिया त बाबूजी के, मुहवा त चाँदवा सुरजवा ” गारी गीत प्रस्तुत करते हुए कहा “अइसन बाराती न देखा अभी तक, जिया करे धकाधक”। जवने सुखवा ससुरारी में तवने सुखवा कहुं न” अंतिम प्रस्तुति के रूप में विवाह के बाद मिथिलावासियो की रामजी से छेड़ छाड़ का गीत “ऐ पहुना एही मिथिले में रहु न, जवने सुखवा ससुरारी में तवने सुखवा कहुं न” पर सभी को मुग्ध किया| संजोली के साथ आर्गन पर अमीश कुमार, गिटार पर अमन, ढोलक पर संदीप कुमार व पैड पर गौरव ने साथ दिया| कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।
कार्यक्रम मंच पर ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, राजेंद्र सिंह पंकज, धनंजय पाठक, डॉ चंद्र गोपाल पाण्डेय, डॉ अनिल मिश्र, गोपाल, नरेन्द्र, कप्तान केके तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, भोलेन्द्र, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/E21IcHT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *