रानीगंज में आटा चक्की संचालक से लूट:दो बदमाशों ने मारपीट कर छीने 10 हजार, शटर में किया बंद

प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक आटा चक्की संचालक से लूट की वारदात सामने आई है। राजापुर खरहर निवासी उमेश द्विवेदी की दुकान पर शाम 8:30 बजे दो युवक आए। उन्होंने पहले दो किलो आटा मांगा। जब संचालक आटा लेने गए तो दोनों दुकान में घुस आए। बदमाशों ने उमेश द्विवेदी के साथ मारपीट की। उनसे 10 हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद दोनों ने शटर गिराकर उन्हें अंदर बंद कर दिया और फरार हो गए। पीड़ित की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की बाइक दिखाई दे रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर