DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ऑडिशन में दिखा युवाओं का टैलेंट:युवक बोला- नोरा फतेही से हूं इंस्पायर; गोरखपुर महोत्सव में जलवा बिखरेंगे स्थानीय कलाकार

गोरखपुर महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। स्थानीय कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से गुरु गंभीर नाथ प्रेक्षा गृह में 2 और 3 जनवरी को टैलेंट हंट का ऑडिशन आयोजित किया गया। पहले ही दिन युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विभिन्न विधाओं डांस, सिंगिंग, ग्रुप डांस, सिंगल डांस, लोक गीत, लोक नृत्य के लिए हजारों लोग ऑडिशन देने पहुंचे। इसमें हर वर्ग के लोग शामिल थे। छोटे हो या बड़े सभी कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन से जलवा बिखेरा। उनके टैलेंट को देख क​​​​​र जज भी अचंभित थे। बॉलीवुड, क्लासिकल, माइकल जैक्सन, ब्रेक डांस, कथक और तमाम तरह के डांस ने सभी को मोह लिया। माइकल जैक्सन स्टाइल में वेदांश ने किया कमाल ऑडिशन के दौरान बच्चों जबरदस्त टैलेंट देखने को मिला। 7 से 8 साल के वेदांश ने माइकल जैक्सन स्टाइल में कमाल कर दिया। मुकाबला गाने पर शानदार परफॉर्मेंस से जजों को खूब इंप्रेस किया। बेहतरीन बॉडी मूव्स और फेशियल एक्सप्रेशन से खूब जलवा बिखेरा। ऑडियंस के बीच से लगातार तालियों की गड़गड़ाहट और ‘वेल डन वेदांश’ की जोरदार आवाज सुनाई दी। ऐसा लग रहा रहा वाकई कोई प्रोफेशनल परफॉर्म कर रहा है। नोरा फतेही के गाने पर किया बेली डांस इसी तरह यूनिवर्सिटी के छात्र सारांश ने नोरा फतेही के गाने ‘दिलबर’ पर शानदार बेली डांस किया। खास बात यह है कि उन्होंने इस डांस के लिए कहीं से ट्रेनिंग नहीं ली। उन्होंने जजों को बताया कि उन्होंने यूट्यूब और सोशल मीडिया से देख कर खुद से ही सीखा है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक बनाना पहचान
वहीं दैनिक भास्कर से बातचीत में सारांश ने बताया कि जब से नोरा फतेही के ‘दिलबर’ गाने को देखा तो उन्हें इतना अच्छा लगा कि शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्हें लगा कि ऐसा डांस तो वो भी कर सकते हैं। तभी से उन्होंने इस पर प्रैक्टिस शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नोरा फतेही का डांस देखकर इंस्पायर होते हैं। अभी तो तो यह फर्स्ट स्टेप है। अगर मौका मिला तो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक जाना है। आशा करता हूं कि यहां सिलेक्शन हो जाए। महोत्सव में परफॉर्म करना मतलब तरक्की का रास्ता खुलना। बॉलीवुड बीट पर लगा कथक का तड़का ऑडिशन के पहले दिन कथक नृत्य विधा में भी कलाकारों भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। सुजीत और फ्यूजन ग्रुप की ओर से बॉलीवुड की बीट पर शानदार कथक के संगम के साथ प्रस्तुति दी गई। जजों ने कलाकारों के प्रतिभा की सराहना की और कहा कि ग्रुप में बेहतरीन को-ऑर्डिनेशन है। उन्होंने कलाकारों के कॉस्ट्यूम की और ज्वैलरी के साथ शानदार लुक की भी तारीफ की। मोरिष्का के मूव्स के दीवाने हुए लोग इस ऑडिशन में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। 6 से 7 साल की मोरिष्का के डांस में फ्री स्टाइल, ब्रेक और बॉलीवुड का बेहतरीन मेल देखने को मिला। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के गाने ‘नगाड़े संग ढोल बाजे’ पर उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। अपने हर एक मूव्स से सभी को दीवाना बना दिया। 82 आर्टिस्ट ने दिया ऑडिशन दो दिनों के लिए आयोजित इस ऑडिशन के पहले दिन कुल 82 कलाकारों ने अलग- अलग विधा, डांस, सिंगिंग, म्यूजिक और अन्य में ऑडिशन दिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले का चयन मुख्य प्रोग्राम के लिए होगा। GDA सचिव ने किया उद्घाटन
शुक्रवार को टैलेंट हंट का उद्घाटन जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्णायक मंडल के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिलता है। ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका में रानू जानसन, वंदना दास, रामदरश शर्मा, राकेश उपाध्याय, डा. प्रदीप साहनी, हृदया त्रिपाठी, रीता श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, सोनिका सिंह, डा. निशी अग्रवाल, रीना जायसवाल रहे।संचालन संदीप पांडेय ने किया। आज सुबह 10 बजे से होगा ऑडिशन
दूसरे दिन का ऑडिशन शनिवार को सुबह 10 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ में होगा। सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों का समय से पहुंचना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अनिल सिंह, सहायक संपति अधिकारी यशवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, अवर अभियंता दीपक गुप्ता, शिव कुमार पांडेय और अन्य की विशेष भूमिका रही।


https://ift.tt/2SXV9nt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *